जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेव भजन लिरिक्स |
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेव भजन लिरिक्स (Jag Ghumiya Thare Jaisa Na Koi Baba Ramdev Bhajan Lyrics)
जय रामदेव अवतारी,
लीले घोड़े वाली असवारी,
सुनी महिमा है बाबा भारी,
खम्भा खम्भा गावे नर नारी,
अजमल घर अवतारी,
जय हो जय हो म्हारा बाबा थारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई।।।
मिले आवो थे भक्ता री,
बाबा ज्योत जगावा थारी,
बाबा जाऊ थारे बलिहारी,
अब शरना में आयो थारी,
जय हो म्हारा बाबा थारी जय हो,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई।।
सब पे दया तू रखना,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।
तू ही तो है राम म्हारो,
तू ही घनश्याम रे,
तू ही वाहेगुरु म्हारो,
तू ही अल्लाह नाम रे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
थाने तो सब ही ध्यावे,
हिंदू मुसलमान रे,
हिंदू कहे बाबा थाने,
पीर मुसलमान रे,
प्याला मक्का सु मंगाया तू ही,
पाचो पीरा ने जिमाया तू ही,
घोड़ो आकाशा उड़ाया तू ही,
पग कुंकु रा मंडाया तू ही,
सब पे दया तू रखना,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
रुणिचे रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
द्वारिका रा नाथ थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई।।