माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स (Maa Me Sansar Samaya Rishi Muniyon Ne Batalaya Lyrics)

M Prajapat
0
माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स (Maa Me Sansar Samaya Rishi Muniyon Ne Batalaya Lyrics)
माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स

माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स (Maa Me Sansar Samaya Rishi Muniyon Ne Batalaya Lyrics) -

फिल्मी तर्ज - ये बंधन तो प्यार का बंधन है (फिल्म: करण अर्जुन)

माँ में संसार समाया,
ऋषि मुनियों ने बतलाया,
प्रभु ने खुद से भी ऊंचा,
माँ का स्थान बताया,
जगत सारा माँ की मन्नत है,
चरणों में जन्नत है ॥

ममता के मंदिर की है,
ये सबसे प्यारी मूरत,
भगवान नजर आता है,
जब देखूं माँ की सूरत,
माँ के पावन चरणो में,
सच्चा बैकुंठ समाया,
इस प्यार भरी ममता को,
स्वयं नारायण ने पाया,
जगत सारा माँ की मन्नत है,
चरणों में जन्नत है ॥

जो भरी धूप में करदे,
अपने आंचल की छाया,
गोद में भर के तन को,
मेरा हर दोष मिटाया,
जो खुद धरती पर सोये,
मेरे हर अश्क को धोएं,
चाहे जो कष्ट उठाये,
संतान ना भूखी सोये,
जगत सारा माँ की मन्नत है,
चरणों में जन्नत है ॥

बच्चे के अपने आंसू,
आँचल में अपने पिरोती,
शब्दों में बयां ना होगा,
ऐसा अनमोल ये मोती,
नयनों में शीतल धारा,
जैसे चमकीला तारा,
हकलाती जुबां को देती,
शब्दो की अविरल धारा,
जगत सारा माँ की मन्नत है,
चरणों में जन्नत है ॥

माँ में संसार समाया,
ऋषि मुनियों ने बतलाया,
प्रभु ने खुद से भी ऊंचा,
माँ का स्थान बताया,
जगत सारा माँ की मन्नत है,
चरणों में जन्नत है ॥

माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया भजन | फिल्मी तर्ज - ये बंधन तो प्यार का बंधन है | Navratri Bhajan 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!