मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे लिरिक्स (Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Lyrics)

M Prajapat
2 minute read
0
मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे लिरिक्स (Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Lyrics)
मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे लिरिक्स

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे लिरिक्स (Mai Aaya Hu Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare Lyrics)

फिल्मी तर्ज - तू जब जब मुझको पुकारे

प्रथमे गौराजी को वंदना द्वितीय आदि गणेश
ओ तृतीय सुमिरां माँ शारदा मेरे कारज करो हमेश

पहले किसे मनाइए और किसका लीजे नाम
मात पिता गुरु आपणा सकल पुरुष का नाम

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे ओ विघन विनाशन हारे

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे ओ विघन विनाशन हारे
मुझे कौन संभाले मेरी लाज बचाले मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे ओ विघन विनाशन हारे
मुझे कौन संभाले मेरी लाज बचाले मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

प्रथम मनाऊं मैं तुम्हे गौरी पुत्र गणेश
दुस्टों का करते दमन काटो कठिन कलेश
रूप चतुर्भुज है तेरा मूरत बड़ी विशाल है
मूसे पे असवार हो बड़ी निराली चाल है

रूप चतुर्भुज है तेरा मूरत बड़ी विशाल है
मूसे पे असवार हो बड़ी निराली चाल है
रिद्धि सिद्धि सेवा करे योगीजन तेरा ध्यान धरे
भक्तो का उद्धार करे भवसागर से पार करे
मुझे कौन संभाले मेरी लाज बचाले मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

शिवमण्डल गणराज का गाता हरदम गीत है
इच्छा पूरी हो रही होती सदा ही जीत है
शिवमण्डल गणराज का गाता हरदम गीत है
इच्छा पूरी हो रही होती सदा ही जीत है

जीवन मे जो चैन है गणपति जी की देन है
अपना बनाया है तुझे खुशी से चमके नैन हैं
मुझे कौन संभाले मेरी लाज बचाले मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मेरी नैया पड़ी है किनारे ओ विघन विनाशन हारे
मुझे कौन संभाले मेरी लाज बचाले मेरे मन मोहिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया
तेरा बस ध्यान किया गजानन नाम लिया

तू जब जब मुझको पुकारे फिल्मी धुन आधारित गणेश वंदना - मै आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे | Mukesh Kumar Bhajan

video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!