मेरे भोलेनाथ हैं लिरिक्स |
मेरे भोलेनाथ हैं लिरिक्स (Mere Bholenath Hain Lyrics - Nikhil Verma)
तू ही तो पिता है मेरा
तू ही मेरा यार है
बाबा मेरे सिर पे हर दम
रहता तेरा हाथ है
भोलेनाथ.....
भोलेनाथ......
तू ही तो पिता है मेरा
तू ही मेरा यार है
बाबा मेरे सिर पे हर दम
रहता तेरा हाथ है
मेरे मन के हर कोने में
करते जो वास हैं
कैलाश पति भोले शंकर
वो नंदिनाथ हैं
नंदिनाथ हैं...
मेरे भोलेनाथ हैं
वो मेरे भोलेनाथ हैं
हर दुःख को हरने वाले
मेरे भोलेनाथ हैं
मेरे भोलेनाथ हैं
वो मेरे भोलेनाथ हैं
विष को अमृत जो कर डालें
मेरे भोलेनाथ हैं
भोलेनाथ हैं......
भोले बाबा तुम्हारे अंदर
बसते चारों धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम काशी की शाम
भोलेनाथ.....
भोलेनाथ......
भोले बाबा तुम्हारे अंदर
बसते चारों धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम काशी की शाम
ये मोह और माया सब इनकी
चौखट पर ही मिट जाते हैं
मेरे बाबा इतने भोले हैं
एक बेलपत्र से भाते हैं
बेलपत्र से भाते हैं.....
मेरे भोलेनाथ हैं
वो मेरे भोलेनाथ हैं
हर दुःख को हरने वाले
मेरे भोलेनाथ हैं
मेरे भोलेनाथ हैं
वो मेरे भोलेनाथ हैं
विष को अमृत जो कर डालें
मेरे भोलेनाथ हैं
मेरे भोलेनाथ हैं
वो मेरे भोलेनाथ हैं
हर दुःख को हरने वाले
मेरे भोलेनाथ हैं
भोलेनाथ हैं......