![]() |
पहले तुम्हे ही मनाऊं गौरी के लाला लिरिक्स |
पहले तुम्हे ही मनाऊं गौरी के लाला लिरिक्स | Pehle Tumhe Hi Manau Gouri Ke Lala Lyrics
बोलिये गौरी के लाल की... जय हो...
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला
तुम्हें मनाऊं, मैं तुम्हें मनाऊं
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला
हो गौरी के लाला...
गंगा जल तो मैं ले आई
पहले चरण धुलाऊ गौरी के लाला ।
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला ।।
टीका चन्दन मैं ले आई
पहले तिलक लगाऊं गौरी के लाला ।
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला ।।
पीला पिताम्बर मैं ले लाई
पहले तुम्हे ही पहनाऊं गौरी के लाला
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला ।।
लड्डू मोदक मैं ले लाई
पहले मैं भोग लगाऊं गौरी के लाला
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला ।।
भक्त जनों के काज संवारो
पहले तुम्हे मनाऊं गौरी के लाला
पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला ।।
गणेश चतुर्थी भजन | पहले तुम्हे ही मनाऊं गौरी के लाला | Pehle Tumhe Hi Manau | Shri Ganesh Bhajan

■ Artist ▹Komal Bhardwaj
■ Singer ▹Sheela Kalson
■ Music ▹Kuldeep Mali Aala & Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Label ▹Geet Mithas
■ Copyright ▹Fine Digital Media