सुखकर्ता वन्दन है लिरिक्स (Sukhkarta Vandan Hai Lyrics)

M Prajapat
1 minute read
0
सुखकर्ता वन्दन है लिरिक्स (Sukhkarta Vandan Hai Lyrics)
सुखकर्ता वन्दन है लिरिक्स

सुखकर्ता वन्दन है लिरिक्स (Sukhkarta Vandan Hai Lyrics) -

सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है

विघ्नहर्ता कष्टों का किया हरण है
पधारो मेरे घर राजा, स्वागत में दीन है
विघ्नहर्ता कष्टों का किया हरण है
पधारो मेरे घर राजा, स्वागत में दीन है
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
मेरे तन मन में देवा तेरा निवास है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है

लम्बोदर स्वामी तेरी महिमा अनंत है
हम सब के जीवन में तुझसे वसंत है
दयालु तू दाता तू सबसे गुणवंत है
तेरी कृपा की चाह जीवन पर्यन्त है

मेरा मन रमता है तेरे गुण गाने में
मेरा मन रमता है तेरे गुण गाने में
तू ही तू बसता है मेरे मन के आँगन में
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
मेरे तन मन में देवा तेरा निवास है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है

विघ्नहर्ता कष्टों का किया हरण है
पधारो मेरे घर राजा, स्वागत में दीन है
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
छोड़ के ना जाऊ तेरे चरणों का दास मैं
मेरे तन मन में देवा तेरा निवास है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है
सुखकर्ता वन्दन है, तेरा अभिनन्दन है
दुखहर्ता तेरा मन मोहक सा रूप है

Sukhkarta Vandan Hai - Official Video | Prateeksha Srivastava, Abhishek Thakur | Ganesh Chaturthi

video Tutorial on Youtube
Song Name - Sukhkarta Vandan Hai
Singer - Prateeksha Srivastava
Lyrics - Abhishek Thakur
Music & Composition - Abhishek Thakur

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!