तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स |
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स (Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics)
साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये...॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये...॥
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये...॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
सारे बोलो, जय माता दी॥
आते बोलो, जय माता दी॥
जाते बोलो, जय माता दी॥
कष्ट निवारे, जय माता दी॥
पार निकले, जय माता दी॥
देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥
वादे के दर्शन, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥
मां दुर्गा के प्रसिद्ध फिल्मी भजन लिरिक्स (Maa Durga Filmi Bhajan Lyrics) -
- हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स (फिल्म: सुहाग - 1979)
- दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ लिरिक्स (फिल्म: क्रांति - 1981)
- चलो बुलावा आया है लिरिक्स (फिल्म: अवतार - 1983)
- ओ मां शेरावाली, ओ मां शेरावाली लिरिक्स (फिल्म: मर्द - 1985)
- माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये लिरिक्स (फिल्म: एक चादर मैली सी - 1986)
- माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया लिरिक्स (फिल्म: खिलाड़ियों का खिलाड़ी - 1996)
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye | Mohammed Rafi | Aasha 1980 Songs| Jeetendra| Reena Roy
Song: Tune Mujhe Bulaya SherawaliyeMovie: Aasha (1980)
Singer: Mohammed Rafi, Narendra Chanchal
Music Director: Laxmikant-Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi