मेरे तो गिरधर गोपाल- मीराबाई भजन (Mere to Girdhar Gopal - Meerabai Bhajan Lyrics)

M Prajapat
0
मेरे तो गिरधर गोपाल- मीराबाई भजन (Mere to Girdhar Gopal - Meerabai Bhajan Lyrics)
मेरे तो गिरधर गोपाल - मीराबाई भजन

मेरे तो गिरधर गोपाल- मीराबाई भजन (Mere to Girdhar Gopal - Meerabai Bhajan Lyrics)

।। मेरे तो गिरधर गोपाल - मीराबाई भजन ।।

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।
जाके सिर मोर मुकुट, 
जाके सिर मोर मुकुट,
मेरो पति सोई ।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।

छांड़ि दई कुल की कानि, कहा करिहै कोई ।
छांड़ि दई कुल की कानि, कहा करिहै कोई ।
संतन ढिंग बैठि- बैठि,
संतन ढिंग बैठि- बैठि, 
लोक-लाज खोई ।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।

अंसुवन जल सींचि-सींचि, प्रेम बेल बोई ।
अंसुवन जल सींचि-सींचि, प्रेम बेल बोई ।
अब तो बेल फैल गई,
अब तो बेल फैल गई, 
आणंद फल होई ।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।

भगत देखि राजी हुई, जगत देखि रोई ।
भगत देखि राजी हुई, जगत देखि रोई ।
दासी ‘मीरा’ लाल गिरधर,
दासी ‘मीरा’ लाल गिरधर, तारो अब मोहीं ।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।

Mere to Girdhar Gopal Meerabai Bhajan | मेरे तो गिरधर गोपाल- मीराबाई भजन | Melodious Krishna Bhajan

Singer: Amrita Chaturvedi Upadhyay
Lyrics: Traditional
Music: Rohit Kumar (Bobby)
Flute: Pt. Ajay Shankar Prasanna

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!