भजन: मेरे घर राम आये है Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics

M Prajapat
0
भजन: मेरे घर राम आये है Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics
भजन: मेरे घर राम आये है Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics


भय भव सागर जीवन, भक्ति नाँव सवार
राम नाम पतवार है, निश्चित होइबे पार

भजन: मेरे घर राम आये है Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics

मेरी चौखट पे चलके आज,
चारों धाम आए है,
बजाओ ढोल स्वागत में,
मेरे घर राम आये है,

कथा शबरी की जैसे,
जुड़ गई मेरी कहानी से,
ना रोको आज धोने दो चरण,
आँखों के पानी से,
बहुत खुश है मेरे आंसू,
के प्रभु के काम आए है,
बजाओ ढोल स्वागत में,
मेरे घर राम आए है ॥

तुमको पा के क्या पाया है,
श्रष्टि के कण कण से पूछो,
तुमको खोने का दुःख क्या है,
कौशल्या के मन से पूछो,
द्वार मेरे ये अभागे,
आज इनके भाग जागे,
बड़ी लम्बी इन्तेज़ारी हुई,
रघुवर तुम्हारी तब,
आयी है सवारी,

संदेशे आज खुशियों के,
हमारे नाम आये है,
बजाओ ढोल स्वागत में,
मेरे घर राम आये है ॥

दर्शन पा के हे अवतारी,
धन्य हुए है नैन पुजारी,
जीवन नैया तुमने तारी,
मंगल भवन अमंगल हारी,

निर्धन का तुम धन हो राघव,
तुम ही रामायण हो राघव,
सब दुःख हरना अवध बिहारी,
मंगल भवन अमंगल हारी,
चरण की धुल लेलूँ मैं,
मेरे भगवन आये है,
बजाओ ढोल स्वागत में,
मेरे घर राम आए है ॥

मेरी चौखट पे चलके आज,
चारों धाम आए है,
बजाओ ढोल स्वागत में,
मेरे घर राम आये है,
मेरे घर राम आये है ॥

भजन: मेरे घर राम आये है Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics - Video


Song Credits:
Song: Mere Ghar Ram Aaye Hain
Music: Payal Dev
Singer: Jubin Nautiyal
Album Name: Mere Ghar Ram Aaye Hain
Artist: Jubin Nautiyal
Lyricist: Manoj Muntashir
Director: Lovesh Nagar
Music Label: T-Series

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!