जय जगन्नाथ Jai Jagannath Lyrics |
जय जगन्नाथ Jai Jagannath Lyrics - Jubin Nautiyal
जय जगन्नाथ गीत भगवान जगन्नाथ जी को समर्पित है, इस गीत को मधुर आवाज बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने दी है। संगीत प्रेम आनंद जी ने दिया है और इसके बोल कौशल किशोर जी ने लिखे है। जुबिन नौटियाल ने हमेशा ही अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज से सभी लोगो को मोहित किया है,
चाहे वो 'नारायण मिल जायेगा' भक्ति गीत हो या फिर मेरे घर राम आये है गीत हो । यह एक और भक्ति गीत है जिसे इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया है।
जय जगन्नाथ Jai Jagannath Lyrics -
शुभ शुभ दिन आया शुभ घड़ी
शुभ शुभ दिन आया शुभ घड़ी
जय जगन्नाथ से गूंजा आसमा
उसे चारो धाम का पुण्य मिला
उसे चारो धाम का पुण्य मिला
जो कर ले पूर्ण तेरी परिक्रमा
मन में मृदंग बजे
वैकुंठ में शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अंबर से खुशियाँ बरसी
मिला तभी पुण्य हुए सभी धन्य
आकार तेरी शरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला
जगन्नाथ जी की जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला
परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला
जगन्नाथ जी की जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला
बांसुरी भी संग बजे
बैकुंठ में शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अंबर से खुशियाँ बरसी
ना आदि अंत जीवन अनंत पाए
सब शरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
हे नाथ मेरे जगत के स्वामी
आए हैं तेरे द्वारे
भाग्य उदय हो जुग में जय हो
नाम जो तेरा पुकारे
खुदको जो अर्पण करदे
समर्पण वरदान पा लिया
जन्मो जन्म से तरसी थी
अँखिया तूने दर्शन दिया
जयकार तेरी जो गाता
और परिक्रमा है लगाता
जयकार तेरी जो गाता
और परिक्रमा है लगाता
मिले तभी पुण्य हुए सभी धन्य आकर
तेरी शरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणो में
Song Details:-
Song - Jai Jagannath
Singer - Jubin Nautiyal
Composer - Prem Anand
Lyrics - Kaushal Kishore
Flute - Bhaskarjyoti Kalita
Dholak Tabla Live - Shridhar Chari
Guitar & Plucks - Shomu Seal
Guitar Recording - Rupjit Das, Nikita Bharani
Mixing and Mastering - Keshav Dhar
Music Production - Viplove Rajdeo