गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो लिरिक्स (Gauri Ke Putra Ganesh Ji Mere Ghar Mein Padharo Lyrics)

M Prajapat
1 minute read
0
गौरी के पुत्र गणेंश जी, मेरे घर में पधारो लिरिक्स (Gauri Ke Putra Ganesh Ji Mere Ghar Mein Padharo Lyrics)
गौरी के पुत्र गणेंश जी, मेरे घर में पधारो लिरिक्स

गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो लिरिक्स (Gauri Ke Putra Ganesh Ji Mere Ghar Mein Padharo Lyrics)

गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो ॥
।। दोहा ।।
सदा भवानी दाहिनी,
और सन्मुख रहे गणेश जी,
पाँच देव मेरी रक्षा करें,
श्री ब्रह्मा विष्णु महेश जी ॥

गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥

एकदन्त दयावन्त चारभुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे मूस की सवारी,
हे सर्व सिद्धि सर्वेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥

मोदक प्रिय मुद मंगल दाता,
विद्या वारिधि बुद्धि विधाता,
हे गणपति पुत्र उमेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥

शंकर सुवन भवानी के नंदन,
चरण कमल पे शत शत वंदन,
मेरे हृदय करो प्रवेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥

गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो ॥


गणेश वंदना: गौरी के पुत्र गणेंश जी, मेरे घर में पधारो Ganesh Vandana By Vyas ji Maurya व्यास जी मौर्या

video Tutorial on Youtube

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!