गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना लिरिक्स |
गौरी पुत्र गणेश सभा में मेरी लाज रखना लिरिक्स (Gouri Putra Ganesh Sabha Me Meri Laaj Rakhna Lyrics)
गौरी पुत्र (नन्द) गणेश सभा में मेरी लाज रखना लिरिक्स -
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना,
लाज रखना जी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन के छोटे छोटे पाँव है,
छोटे छोटे पाँव है जी छोटे छोटे पाँव है,
घुंघरू पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन के छोटे छोटे अंग है,
छोटे छोटे अंग है जी छोटे छोटे अंग है,
धोती पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन के छोटे छोटे हाथ है,
छोटे छोटे हाथ है जी छोटे छोटे हाथ है,
कंगना पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन का छोटा सा गला है,
छोटा सा गला है जी छोटा सा गला है,
माला पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन के बड़े बड़े कान है,
बड़े बड़े कान है जी बड़े बड़े कान है,
कुण्डल पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन का लम्बा सा सुन्ड है,
लम्बा सा सुन्ड है जी सुन्ड सा है,
लड्डू खिलाऊ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन का छोटा सा माथा है,
छोटा सा माथा है जी छोटा सा माथा है,
तिलक लगाऊ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥
मेरे गजानन का छोटा सा शीश है,
छोटा सा शीश है जी छोटा सा शीश है,
मुकुट पहनाऊँ महाराज,
सभा में मेरी लाज रखना,
लाज रखना जी लाज रखना,
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना॥