![]() |
क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे लिरिक्स |
क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे लिरिक्स (Kya Likh Diya Mere Naseeba Me Lyrics)
किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे
क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे
मीरा का बाबुल बुझ रहया
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
हो बाबुल के आगे बता ना सकी
कदे फेर भेज दे उस घर में
किस्मत के लिखने वाले ने...
मीरा का भाई बुझ रहया
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
हो भाई के आगे बता ना सकी
कदे फौज भेज दे उस घर में
किस्मत के लिखने वाले ने...
मीरा की भावज बुझ रही
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
हो भावज के आगे बता ना सकी
कदे बात फोड़ दे पनघट में
किस्मत के लिखने वाले ने...
मीरा की माता बुझ रही
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
माता के आगे बता ना सकी
कदे रो रो मरजा साला में
किस्मत के लिखने वाले ने...
मीरा की सखियां बुझ रही
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
सखियों के आगे बता ना सकी
कदे बात फोड़ दे सत्संग में
किस्मत के लिखने वाले ने...
मीरा का सतगुरु बुझ रहया
ऐ मीरा के दुःख से हे तेरे तन मन में
गुरुआ के आगे रोये पड़ी
वा तो पार तार दी एक पल में
किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे
क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे
संत मीरा बाई के अन्य प्रसिद्ध भजन -
मीरा भजन - किस्मत के लिखने वाले ने क्या लिख दिया मेरे नसीबा मे | Mirabai Bhajan | Meera Bhajan Lyrics

■ Artist ▹Kajal
■ Singer ▹Sheela Kalson
■ Music ▹Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Label ▹Fine Digital Video