Ganesh Bhajan अब सब शुभ होगा Ab Sab Shubh Hoga Lyrics |
अब सब शुभ होगा भजन लिरिक्स (Ab Sab Shubh Hoga Bhajan Lyrics) -
|| Ganesh Bhajan ||
ॐ गं गण गणपतये नमो नमः
ॐ गं गण गणपतये नमो नमः
मेरे अंगना,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा।
संग आये मैया गौरी और महेश,
संग आये मैया गौरी और महेश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा।
रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
शुभ लाभ से भी आज मुलाकात होगी,
आज रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
शुभ लाभ से भी आज मुलाकात होगी,
ये घड़ी दिन पल है विशेष,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा।
ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
गूँजेगी सुख की सदा शहनाई,
ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
गूंजेगी सुख की सदा शहनाई ।
विघ्न होगा न कोई कलेश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा।
अब सब मंगल मंगल होगा,
शुभ कर्मों का शुभ फल होगा,
अब सब मंगल मंगल होगा,
अब सब मंगल मंगल होगा,
शुभ कर्मों का शुभ फल होगा ।
लाये गणराज खुद ये सन्देश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा।
गणेश जी के लोकप्रिय भजन लिरिक्स -
- श्री गणेश आरती: जय गणेश जय गणेश
- आरती: सुखकर्ता दुखहर्ता
- लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी लिरिक्स
- मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स
- आरती: गणपति की सेवा मंगल मेवा
- गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स
- आओ जी गजानन आओ लिरिक्स
- देवा हो देवा गणपति देवा लिरिक्स
- घर में पधारो गजानंद जी लिरिक्स
- ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स