![]() |
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स |
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स (Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Lyrics)
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
गणेश जी के लोकप्रिय भजन लिरिक्स -
- श्री गणेश आरती: जय गणेश जय गणेश
- आरती: सुखकर्ता दुखहर्ता
- लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी लिरिक्स
- अब सब शुभ होगा भजन लिरिक्स
- आरती: गणपति की सेवा मंगल मेवा
- गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स
- आओ जी गजानन आओ लिरिक्स
- देवा हो देवा गणपति देवा लिरिक्स
- घर में पधारो गजानंद जी लिरिक्स
- ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स
बुधवार भक्ति - मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से | गणेश भजन - Mere Ban Jaye Bigade Kaam

Artist - Manisha
Singer - Arti Porhce
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Pardeep Panchal
Editing - Utsav
Label - Fine Digital Video