मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स (Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Lyrics)

M Prajapat
1 minute read
0
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स (Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Lyrics)
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन लिरिक्स (Mere Ban Jaye Bigde Kaam Gajanan Lyrics)

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥

गणेश जी के लोकप्रिय भजन लिरिक्स -


बुधवार भक्ति - मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से | गणेश भजन - Mere Ban Jaye Bigade Kaam

video Tutorial on Youtube
Title - Mere Ban Jaye Bigde Kam Gjanand Tere Aane Se
Artist - Manisha
Singer - Arti Porhce
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Pardeep Panchal
Editing - Utsav
Label - Fine Digital Video

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!