जैन भजन लिरिक्स (Jain Bhajan Lyrics) |
प्रसिद्ध जैन भजन लिरिक्स - जैन समाज के सभी लोकप्रिय भजनो संग्रह इस लेख में किया गया है। इस संग्रह में लोकप्रिय व प्रसिद्ध जैन भजन, मारवाड़ी जैन भजन, पुराने जैन भजन और नए जैन भजनों को जोड़ा गया है। इसके अलावा जैन आरती, प्रार्थना, स्तुति और जैन मन्त्रो को भी जोड़ा गया है। यदि इस लेख को लेकर आप का भी सुझाव हो तो हमें लेख के नीचे कमेंट करके जरुर बताए। 🙏
प्रसिद्ध जैन भजन लिरिक्स (Jain Bhajan Lyrics)
- श्री महावीर प्रार्थना / स्तुति
- आरती: ॐ जय महावीर प्रभु
- श्री पार्श्वनाथ चालीसा
- मंत्र: णमोकार मन्त्र है न्यारा
- मंत्र: नवकार महामंत्र, णमोकार महामंत्र
- पारस रे तेरी कठिन डगरिया
- ऊंचे ऊंचे शिखरों वाला
- श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है
- अपने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी
- मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ
- लाखों प्राणी तार दिए भजन
- मेरे महावीर झूले पलना
- कभी वीर बनके महावीर बनके
- महावीरा झूले पलना भजन
- महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी
- कहा हो महावीर - महावीर जनम कल्याण
- महावीर प्रभु के चरणों में भजन
- मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से
- जय महावीर भगवान
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
- जब से गुरु दर्श मिला मनवा मेरा
- मुझ पर तो कृपा कर दो मेरे पारसनाथ
- मधुबन के मंदिरो में भगवान बस रहा है
- जन्मे रे जन्मे रे वीर प्रभु जन्मे
- चरणों में चारो धाम भजन लिरिक्स
- सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी
- जहाँ नेमी के चरण पड़े गिरनार वो धरती है
- गुरु ने जहां जहां भी ज्योति जलाई है