![]() |
श्यामा आन बसों वृंदावन में |
श्यामा आन बसों वृंदावन में लिरिक्स -
श्यामा आन बसों वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दुल्हन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में
हो मेहंदी लगाऊ मैं गजरा सजाऊ
मेरा है तू ये जग को दिखाऊ
देखती जाऊं मैं संग बिठाऊ
इश्क है तुझसे तो मैं क्यों छुपाऊं
मोहे तुम हो सुहागन की नीरे
तुम बिन मैं कहां जी पाऊंगी
क्यों आए ना मोरे सांवरिया
उन्हें सखिया भेज बुला लुंगी
वादा किया जो अब तू निभा दे
दोनों का अपना घर तू बसा दे
घूँघट उठा दे तू मांग सजा दे
मेरा है तू ब्रिज को बता दे
सारे मौसम तेरे संग गुजरे
तेरे साथ रहूंगी सावन में
श्यामा आन बसों वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दुल्हन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में
हो याद है मुझको मेरे वादे
रग रग में तेरा प्रेम है राधे
सारी दुनिया को तू बता दे
प्रीत बिना सब आधे आधे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
श्यामा आन बसों वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दुल्हन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में
कृष्ण जी के अन्य प्रसिद्ध भजन लिरिक्स -
- छोटी छोटी गैया लिरिक्स
- अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स
- मधुराष्टकम् - अधरं मधुरं वदनं मधुरं लिरिक्स
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स
- श्यामा आन बसों वृन्दावन में भजन लिरिक्स
- राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- नन्द के आनंद भयो लिरिक्स
- हरे कृष्णा हरे रामा लिरिक्स
- श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स
- जन्मे है कृष्ण कन्हैया गोकुल में लिरिक्स
- जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया
Video: Shyama Aan Baso: Khushalii Kumar | Sachet-Parampara | Satvik | Youngveer | Bhushan Kumar

Singers - Parampara Tandon, Sachet Tandon
Music - Sachet-Parampara
Lyrics - Youngveer
Mix and Mastered By Aftab Khan
Music Label - T-Series
Video Credits:
Cast - Khushali Kumar, Satvik Sankhyan
Director - Mohan S. Vairag