हाथ में राचणी मेहँदी मैं आज रचाऊ गी लिरिक्स (Hathan Mein Rachni Mehandi Lyrics)

M Prajapat
0
हाथ में राचणी मेहँदी मैं आज रचाऊ गी लिरिक्स (Hathan Mein Rachni Mehandi Lyrics)
हाथ में राचणी मेहँदी मैं आज रचाऊ गी लिरिक्स

हाथ में राचणी मेहँदी मैं आज रचाऊ गी लिरिक्स (Hathan Mein Rachni Mehandi Lyrics)

हाथ में राचणी मेहँदी मैं आज रचाऊ गी,
माँ कर सोलहा श्रृंगार मैं उत्सव मनाऊंगी,

घर का कोना कोना मैंने आज सजवाया,
दादी को जो लागे सूंदर वो हार बनवाया,
आजाओ दादी मैया मैं ज्योत जगाउंगी,
माँ कर सोलहा श्रृंगार मैं तुझे रिझाऊंगी

मेरी ख़ुशी का माया सागर झलक गया,
बन गई मैं बड़भागान तेरा साथ मिल गया,
जी भर के बधाई बांटो खुशियां लुटाऊ गी,
माँ कर सोलहा श्रृंगार मैं तुझे सजाऊंगी,

सब कुछ तुम्ही से दादी है इस संसार में,
जो कुछ भी मैंने पाया सब तेरे प्यार में,
गोपाल तेरे गुण गाये मैं रास रचाऊ गी,
माँ कर सोलहा श्रृंगार मैं तुझे रिझाऊंगी


Hatha Me Rachni Mehandi by Abhijeet Kohar - Latest Rani Sati Dadi Bhajan

Bhajan :- Hathan Mein Rachni Mehandi
Singer :- Abhijeet Kohar 
Lyrics :- Hemant Goyal (Shyam Kripa) 
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!