मेरे पसंदीदा भक्ती भजन |
मेरे पसंदीदा भक्ती भजन और कलाकार (My Favourite Bhakti Bhajan or Artist List)
मैंने मेरे पसंदीदा सभी प्रकार के भक्ती भजनों का संग्रह किया है। ये भजन आप को पसंद आ सकते है या फिर आपके भी सबसे ज्यादा पसंदीदा भजनों की सूची में हो सकते है। मुझे मारवाड़ी भजनों में संत कबीर के भजन, मीरा बाई के भजन और कृष्णा भजन बहुत पसंद है।
भक्ति भजन के लाभ
यह भजन मेरे मन को प्रसन्न और उत्साहित रखने में मदद करते हैं, इनको सुनने से मुझे पॉजिटिविटी और एक नई ऊर्जा मिलती है। भजन सुनने से मन कितना भी विचलित और परेशान क्यों ना हो, वो एकदम शांत हो जाता है। और पूरे दिन की थकान कुछ देर में दूर हो जाती है, मन प्रसन्न हो जाता है। भक्ति भजन सुनने और गाने से मानसिक शांति मिलती है। यह मुझे मेरी चिंताओं से कोसों दूर ले जाते है और मानसिक स्थिरता प्रदान करते है।
मेरे पसंदीदा भक्ति भजन सूची
कृष्णा भजन (Krishna Bhajan)
मीरा भजन (Meera Bhajan)
- हे री मैं तो प्रेम-दिवानी
- मीरा बाई छोड़ो साधुड़ा वालो साथ
- एक जोगण मीराबाई थी
- ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन
- मीरा बाई के भजनों की सूची