मेरे पसंदीदा भक्ती भजन (My Favourite Bhakti Bhajan, Artist)

M Prajapat
0
मेरे पसंदीदा भक्ती भजन My Favourite Bhajan List
मेरे पसंदीदा भक्ती भजन

(toc) #title=(Table of Content)

मेरे पसंदीदा भक्ती भजन और कलाकार (My Favourite Bhakti Bhajan or Artist List)

मैंने मेरे पसंदीदा सभी प्रकार के भक्ती भजनों का संग्रह किया है। ये भजन आप को पसंद आ सकते है या फिर आपके भी सबसे ज्यादा पसंदीदा भजनों की सूची में हो सकते है। मुझे मारवाड़ी भजनों में संत कबीर के भजन, मीरा बाई के भजन और कृष्णा भजन बहुत पसंद है।

भक्ति भजन के लाभ

यह भजन मेरे मन को प्रसन्न और उत्साहित रखने में मदद करते हैं, इनको सुनने से मुझे पॉजिटिविटी और एक नई ऊर्जा मिलती है। भजन सुनने से मन कितना भी विचलित और परेशान क्यों ना हो, वो एकदम शांत हो जाता है। और पूरे दिन की थकान कुछ देर में दूर हो जाती है, मन प्रसन्न हो जाता है। भक्ति भजन सुनने और गाने से मानसिक शांति मिलती है। यह मुझे मेरी चिंताओं से कोसों दूर ले जाते है और मानसिक स्थिरता प्रदान करते है।

मेरे पसंदीदा भक्ति भजन सूची

कृष्णा भजन (Krishna Bhajan)

मीरा भजन (Meera Bhajan)

हरी, नारायण, श्री राम भजन (Ram Bhajan)

खाटू श्यामजी भजन (Khatu Shyam Bhajan)

मारवाड़ी भजन (Marwadi Bhajan)

सतसंग व कीर्तन भजन

मेरे पसंदीदा कलाकार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!